अनमोल मिश्रा, सतना। जिले की कोठी पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में खेत परिसर में लगे मोटर पंपों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन आरोपियों के पास से 12 नग मोटर पंप बरामद की गई हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों ने राहत की सांस ली है। 

वैश्यावृत्ति रोकने अनोखा प्रदर्शन: ग्वालियर में रहवासियों ने सामूहिक रामधुन का किया आयोजन, पुलिस की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना

थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कैलाश दाहिया, हाकिम यादव, संतोष यादव और अमित कोल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किये गये मोटर पंप को बरामद किया। साथ ही गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

अपने ही सांसद की गाड़ी के आगे लेट गए BJP नेता, कह दिए अपशब्द, स्थानीय समस्याओं को लेकर जताई नाराजगी

पुलिस की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी कोठी प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष त्यागी, स.उ.नि.अश्विनी धर द्विवेदी, राज बहादुर सिंह, अरुण पांडे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सेन, प्रमोद तिवारी, भूपेंद्र सिंह, आरक्षक रामनरेश बैगा, कुलदीप सिंह, रिंकू जाटव, विशाल नागर, संतोष धुर्वे, संजय यादव  रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H