अनमोल मिश्रा, सतना. पिछले दिनों रेलवे लाइन के किनारे रेलवे ठेकेदार के सुपरवाइजर गोपाल श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कातिल अशोक पयासी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला नागौद थाना क्षेत्र के सड़वा ग्राम का है.
पुलिस के मुताबिक, अशोक के पत्नी के साथ गोपाल के अवैध संबंध थे. जिसके चलते आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था. घटना वाले दिन गोपाल अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर स्टेशन जा रहा था. इस दौरान अशोक फरसा लेकर सड़वा में घात लगाकर बैठा था. मौका पाते ही उसने गोपाल के गर्दन, पीठ और दाएं हाथ पर कई वार किए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, अशोक भी फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार का खौफनाक अंत! पहले मिलने के बहाने बुलाया, फिर चाकू से गला रेतकर सुलाई मौत की नींद…
घायल हालत में गोपाल और उसका दोस्त जान बचाकर अलग-अलग दिशा में भागे. लेकिन बाद में गोपाल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्यारे की गिफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश, लेकिन वह बाल-बाल कानून की आंखों में धूल झोंककर बच जाता. रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुरहदा के जंगल के पास छुपा हुआ है. जिस पर पुलिस टीम ने जंगल के रास्तों पर घेराबंदी कर सर्चिंग की और कातिल को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें