अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश केसतना जिले के शासकीय माध्यमिक शाला भंवर में क्लास के दौरान गहरी नींद में सोते हुए शिक्षकों का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ा कदम उठाया है। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के असर के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने शिक्षक सुंदरलाल लढ़िआ और प्रधानाध्यापक वीरन कुमार प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाने का संदेश देती है।
READ MORE: ये आराम का मामला है! ड्यूटी पर सोते दिखे शिक्षक, सरकारी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, Video Viral
इन दोनों शिक्षकों को स्कूल समय में अध्ययन कक्ष में टेबल पर पैर रखकर सोते हुए पाया गया, जो कि विभागीय नियमों का खुला उल्लंघन है. यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मझगवां नियत किया गया है. नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें