शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम शुरु हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर के चलते स्कूलों का टाइम टेबल भी बदल गया है. इसी बीच अब कड़ाके की ठंड के बाद स्कूल शिक्षा विभाग की ट्यूबलाइट भी जल गई है. सर्दी के मौसम में ट्यूबलाइट और बिजली की व्यवस्था याद आई है.
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने ठंड के मद्देनजर सरकारी स्कूलों में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि स्कूलों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है. जिससे ठंड में विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर कमरे में अंधेरा छा जाता है और पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न होता है. ऐसे में अब विभाग ने बिजली की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है.
लोक शिक्षण संचनालय ने माना कि स्कूलों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है. प्रदेश के 7 हजार 125 सरकारी स्कूलों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है. सर्दी के मौसम में दरवाजे खिड़की बंद करने के बाद स्कूल के कमरों में अंधेरा फैल जाता है.
स्कूल शिक्षा विभाग ने दिए ट्यूबलाइट लगाने के निर्देश
विभाग ने हर विकासखंड को 20 हजार रुपए देकर बिजली की व्यवस्था करने के लिए निर्देश हैं. साथ ही कहा कि कक्षा में पर्याप्त रोशनी के लिए कम से कम से कम चार एलईडी या ट्यूबलाइट की व्यवस्था रखें.
इसे भी पढ़ें: बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराध पर HC सख्त: केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, कहा- पॉक्सो एक्ट के प्रचार-प्रसार…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक