संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास वार्डन की शिकायत करने छात्राएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची थी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में छात्राओं से बात करने के बाद एसडीएम ने छात्रों को मीडिया से बात करने से मना कर दिया। छात्राओं के परिजनों ने एसडीएम पर अभद्रता करने के आरोप लगाए है। दर्जनों छात्राएं छात्रावास के वार्डन की मनमानी रवैया की शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंची थी। छात्राओं की मुलाकात कलेक्टर से नहीं हुई अलबत्ता एसडीएम ने पालकों से भी बदतमीजी कर दी। छात्राओं को मीडिया से चर्चा करने से भी मना कर दिया।
दरअसल छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के अभिभावकों ने वार्डन पर गुणवत्ताहीन भोजन देने के साथ साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए है। किसी भी बात को लेकर शिकायत करने पर पालकों को छात्राओं को हॉस्टल से निकालने की धमकी दी जाती है। पालकों ने बताया कि बच्चों को नाश्ते में रोज-रोज दलिया दी जाती है जबकि बदल बदलकर नाश्ते का प्रावधान है। इसी तरह किसी छात्रा की तबीयत खराब होने पर इलाज नहीं कराया जाता है न ही पालकों को सूचना दी जाती है। गुणवत्ताहीन भोजन परोसा जाता है। हरी सब्जी नहीं दी जाती है। दाल में पानी ही रहता है ढूंढने पर भी दाल के दाने नहीं मिलते है। ऊपर से वार्डन की मनमर्जी चलती है। इन्हीं सब बातों को लेकर छात्राएं परिजनों के साथ कलेक्टर से शिकायत करने पहुंची थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक