कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पाटन क्षेत्र में बीती रात दिल दहला देने वाली हत्या से सनसनी फैल गई है। यहां पाटन थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। युवक का शव नग्न अवस्था में शराब दुकान के पीछे मैदान में पड़ा मिला। शुक्रवार सुबह लोगों ने जब शव देखा तो तत्काल पाटन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
READ MORE: ग्वालियर में खून से लथपथ लाश मिलने का मामला: पत्थर से कुचलकर की गई थी युवक की हत्या, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 25 से 28 वर्ष है। उसके सिर पर नुकीली वस्तु से हमला किया गया है। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन उसके शरीर पर बने टैटू से शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। घटना के समय शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में मिला था। पास ही शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद हुए विवाद के चलते ही हत्या को अंजाम दिया गया है।
दाएं हाथ में दीपक, बांए हाथ में लिया है राम
मृतक युवक के दाएं हाथ में अंग्रेजी और हिंदी में दीपक लिखा हुआ है, वहीं बाएं हाथ में राम टैटू से मर्द लिखा है। उसके सीने में मर्द भी लिखा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजकर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें