निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, हमला और आत्महत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। जानकारी के मुताबिक, अर्शित वर्मा नामक युवक ने सिवनी निवासी श्रद्धा और प्रकाश ठाकुर दंपति से नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने दंपति को जॉइनिंग के बहाने जबलपुर तक ले गया, लेकिन जब महिला की जॉइनिंग नहीं हुई तो दंपति ने पैसे वापस मांगे। 

READ MORE: स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव: CM डॉ. मोहन बोले- “आध्यात्मिक सीमाएं किसी भौगोलिक सीमा से बंधी नहीं, भारत ही आत्मा के विकास का केंद्र”  

इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और साईं मंदिर के पास कोतवाली थाना क्षेत्र में अर्शित वर्मा ने कार में बैठे दंपति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके तुरंत बाद आरोपी ने खुद का भी गला रेतकर आत्महत्या कर ली।

READ MORE: ‘लोगों का काम है आग में घी डालना…’, रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज विवाद पर बोले बाबा बागेश्वर, संतों की लड़ाई से सनातन को नुकसान 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतक अर्शित वर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई  है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H