सिवनी। Seoni Viral Video: अक्सर आपने लोगों को समाजसेवा काम करते हुए फोटो खिंचवाते और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर वाहवाही लूटते हुए देखा होगा। लेकिन कई बार ऐसे करने के चक्कर में उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं। जिसके बाद वे तारीफ के कम और हंसी के पात्र ज्यादा हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के सिवनी में, जहां फोटोबाजी करना एक समाजसेवी डॉक्टर को भारी पड़ गया और वह सीधे गड्ढे में जा गिरे।
शिकारी खुद हुआ शिकार! मछली मारने उतरे 2 युवकों की डैम में डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
फोटोबाजी के चक्कर में समाजसेवी डॉक्टर के साथ हादसा
सिवनी जिले के जाने माने डॉक्टर और समाजसेवी प्रफुल्ल श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया कि फोटो खिंचवाने के चक्कर में उनके साथ बड़ा हादसा हो गया।
मौत से मुकाबला! हुड़दंग करते हुए पुलिया से बाइक समेत बहे 2 दोस्त, खड़े होकर तालियां बजाते रहे युवक, Video Viral
मंदिर निर्माण काम में सहयोग करने की खिंचा रहे थे तस्वीर
दरअसल, शहर के एक प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां बीते शनिवार को डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव मजदूरों का काम में हाथ बंटाने के नाम पर फोटो बाजी करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने सीमेंट से भरा तसला उठाया और काम में सहयोग करने का नाटक किया। लेकिन अच्छी तस्वीर नहीं आई। जिसके बाद वीडियो बना रहे साथी ने कहा “एक तसला और…फोटो नहीं आई।” बस यही उन्हें महंगा पड़ गया।
बर्थडे पार्टी में बवाल: पुलिसकर्मी ने पार्टी मना रहे युवकों को पीटा, घटना CCTV में कैद, एसपी ने किया लाइन अटैच
दूसरा तसला लेते ही गड्ढे में समाए, देखता रह गया मजदूर
डॉ. प्रफुल्ल अच्छी फोटो आने के लिए सीमेंट से भरा दूसरा तसला उठाने लगे। जैसे ही मजदूर ने उन्हें तसला थमाया, ईंट भसक गई और वह भरभराकर 6 फीट नीचे गड्ढे में गिर गए। इस दौरान वहां खड़ा मजदूर यह देखकर हैरान हो गया और ऐसा रिएक्शन दिया कि यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो अब सुर्खियां बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना में उन्हें मामूली चोट आई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें