निशांत राजपूत, सिवनी. मध्य प्रदेश के छ्पारा नगर परिषद की गजब गुंडाई देखने को मिली है. जहां एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत पर नहीं लिया तो नगर परिषद उसके घर का नल कनेक्शन ही काट दिया. फिर धमकाकर घर के सामने 4 फीट का गड्ढा खोद दिया.

दरअसल, यह मामला छ्पारा नगर परिषद के वार्ड नंबर- 1 के रानी दुर्गावती वार्ड का है. जहां चंदेनी गांव के रहने वाले संतराम अहिरवार ने नगर परिषद के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में एक शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत तिंनसा में वह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत मेट के पद पर कार्यरत था. जब नगर परिषद छपारा का गठन हुआ उनकी ग्राम पंचायत को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया.

जिस पर उन्होंने अपनी मेट होने के सारे दस्तावेज पेश कर नगर परिषद से रोजगार की मांग की. तत्कालीन सीएमओ विक्रम झरिया ने उन्हें काम पर लगा लिया और 8 हजार रुपए के वेतन पर रख लिया. लेकिन कुछ महीनों बाद नए सीएमओ श्याम गोपाल भारती ने प्रभार संभाल लिया. इसके बाद उन्हें नगर परिषद से हटा दिया गया. जिसको लेकर संतराम ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- पिट गए नेती जी के लाडले… नगर पालिका उपाध्यक्ष के नाती ने समर्थकों के साथ अध्यक्ष के बेटे की पिटाई, ये रही वजह

शिकायत के बाद नगर परिषद के लोगों ने उन्हें कहा कि काम में रखना आपको कोई पात्रता नहीं है. इसलिए नहीं रखा जा सकता. लेकिन इसके बाद भी संतराम अहिरवार ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन से वापस नहीं की. जिसके बाद परिषद की टीम उनके घर पहुंची और जेसीबी मशीन घर के सामने जाने वाले रास्ते में 4 फीट का गड्ढा कर दिया. साथ ही नल कनेक्शन भी काट दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘5000 दो और प्रश्न पत्र ले जाओ’, 10वीं-12वीं का पेपर लीक करने वाला गिरफ्तार, जानें कैसे बनाता था शिकार?

नगर परिषद सीएमओ, गोपाल भारती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H