निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में मानेगांव में बीते दिनों बीजेपी नेता पवन उर्फ सोनू पाराशर की बोरे में बंद लाश बरामद हुई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ब्लैकमेलिंग और लालच की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Seoni में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या: सूने मकान के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिला शव, दो दिन से थे लापता
एसपी सुनील मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक युवक और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला था। मृतक बीजेपी नेता मुख्य आरोपी को अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था।
यह भी पढ़ें: मेरी पत्नी गैर मर्दों के साथ अय्याशी… होटल के कमरे में युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया VIDEO
दरअसल, मृतक के पास आरोपी की आपत्तिजनक तस्वीरें मौजूद थीं। जिनका इस्तेमाल कर वह नाबालिग आरोपी को ब्लैकमेल कर रहा था। ऐसे में उन्होंने एक योजना बनाई और पहले उसे किसी बहाने से बुलाया गया। इसके बाद सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद बीजेपी नेता का मोबाइल फोन छीन लिया और उसमें मौजूद सभी फोटो डिलीट कर दिए गए ताकि कोई सबूत न बचे। पुलिस ने टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई और पूरे मामले से पर्दा उठाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें