निशांत राजपूत, सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सेप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से जुड़वा भाइयों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खापा की है. शनिवार को 5 वर्षीय प्रबल और प्रभात घर में ही खुदे हुए सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिर गए और डूबने से दोनों की जान चली गई. हालांकि, दोनों सेप्टिक टैंक के गड्ढे में कैसे गिरे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत: पैर में तकलीफ के बाद ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में तोड़ा दम, पुलिस में हड़कंप

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हवस के पुजारी की घिनौनी करतूत: प्रसाद देने के बहाने दो मासूम बच्चियों से किया दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट को मुंह से काटा 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H