बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलता पाया गया है। पुलिस की छापामार कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच लड़कियों और तीन लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पुलिस ने देह व्यापार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। शुक्रवार रात को यह कार्रवाई की गई है। 

READ MORE: विदिशा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: दोस्ती का फायदा उठाकर युवक ने पार की दरिंदगी, घर पहुंचकर परिजनों को बताई आपबीती

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र के तीन गुल्ली चौराहा पर स्थित यूनिक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से पांच-लड़कियों और तीन लड़कों को हिरासत में लिया है। दरअसल पुलिस मुखबिर से सूचना मिली थी, लंबे समय से यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा है। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 

READ MORE: कॉल उठाते ही न्यूड हो जाती है लड़की: ऑनलाइन हसीना का सबसे ज्यादा शिकार रहे 50 साल से ऊपर की उम्र के लोग, क्राइम ब्रांच में अब तक आए सेक्सटॉर्शन के 158 केस

वहीं स्पा सेंटर किसी दीपू ठाकुर नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वहीं हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। जिससे पता चल सके कि इस तरह का घिनौना कार्य कब से किया जा रहा है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m