अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल में करोड़ों की ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अन्य महिला फरार है. बताया गया कि यह आरोपी ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर रुपये ऐंठते थे. 45 पीड़ित परिवार ने कियोस्क संचालक और उसके परिजनों पर ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

यह मामला धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-18 का है. कियोस्क संचालक अजय कुमार सिंह उर्फ बंटी, बंटी बिजनेस ग्रुप नाम से ट्रेडिंग कंपनी चलाता था. इस कारोबार में उसके भाई, बहन, सहित उसका एक साथी भी शामिल था. स्थानीय लोगों को मोटा मुनाफा का लालच देकर इन्वेस्ट कराया जाता था. 8 अप्रैल को कियोस्क संचालक बंटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

इसे भी पढ़ें- सिर, हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट को काटकर किया अलग, फिर शव को बोरे में भरकर लगा दिया ठिकाने, टैटू से खुला अंधे कत्ल का राज

इसके बाद इन्वेस्टर अपनी जमा पूंजी वापस लेने के लिए भटक रहे हैं. इस मामले में धनपुरी थाने में करीब 38 से अधिक लोगों ने शिकायत की. जिस पर पुलिस ने बंटी, भाई रावेन्द्र, राजन सिंह, बहन नीतू सिंह और अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी रावेन्द्र, राजन सिंह और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बहन नीतू फरार है. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी से भी एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है.

इसे भी पढ़ें- रेलकर्मी से लूट की वारदात का खुलासा: टिकट काउंटर में मिर्च पाउडर फेंककर घटना को दिया था अंजाम

आशंका जताई जा रही है कि ठगी की रकम 10 करोड़ से भी अधिक है. एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोटा मुनाफा का लालच देकर लोगों से लाखों रुपये निवेश कराते थे. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं फरार महिला आरोपी की तलाश जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H