![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जिम्मेदार इसे पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहडोल से सामने आया है. जहां बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाया जा रहा है.
यह मामला बनसुकली संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यामिक स्कूल चरहेट का है. जहां बच्चे स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं डीपीसी अमरनाथ सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़: आंगनवाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले मूंगफली की चिक्की में निकले कीड़े, Video वायरल
बता दें कि जिले में अब तक स्कूल परिसर में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने और बर्तन धुलवाने के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन अब छात्रों से झाड़ू भी लगवाया जा रहा है. अभिभावक बच्चों के भविष्य संवारने के लिए स्कूल भेजते हैं. लेकिन उन्हें पढ़ाने के बजाय काम करवाया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई की जाती है.
इसे भी पढ़ें- SDM को ग्रामीणों ने घेराः माफी मांगने के बाद गांव से जाने दिया, जानिए क्या है मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें