अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में Lalluram.Com की खबर का बड़ा असर हुआ है. आदिवासी छात्रावास में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले शराबी चौकीदार को निलंबित कर दिया गया. इसके अवाला हॉस्टल अधीक्षक पर भी निलंबन की गाज गिरी है. दरअसल नशे में धुत हॉस्टल के चौकीदार छात्रों सहित अधीक्षक के साथ बदसलूकी की थी, जिसे लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था. इसके बाद शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है.
यह पूरा मामला बरदौहा गांव स्थित आदिवासी छात्रावास का है. जहां पदस्थ चौकीदार दिनेश प्रसाद बैगा ने बीते दिनों शराब के नशे में जमकर हंगामा किया था. चौकीदार ने हॉस्टल अधीक्षक पन्नालाल सिंह सहित लगभग 25 छात्रों को धक्का देकर बाहर निकाल दिया था. इसके बाद उन्हें चुहरी के एक हॉस्टल में राज गुजारनी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ें- शराबी चौकीदार का हाई वोल्टेज ड्रामा: देर रात छात्रों को हॉस्टल से किया बाहर, ठंड में गुजारनी पड़ी रात
इधर, मामले की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्टल धीक्षक पन्नालाल सिंह और चौकीदार दिनेश प्रसाद बैगा की घोर लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया. आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिंहा का कहना है कि मामले की जानकारी लगने पर ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई गई, जिस पर से चौकीदार और हॉस्टल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक