अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में धरतीपुत्रों की मेहनत को प्रशासनिक लापरवाही ने सड़ा दिया, चन्नौडी के धान उपार्जन केंद्र में किसानों से खरीदी गई सैकड़ों क्विंटल धान बारिश में भीगकर बर्बाद हो गई। धान की बोरियां खुले में पड़ी थीं, जिन्हें कवर करने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। जिसके चलते बारिश का पानी सीधे बोरियों में घुस गया, जिससे धान सड़कर अंकुरित हो गई, उपार्जन केंद्र में बनाए गए थे 54 ओपन कैप, जिनमें प्रत्येक में लगभग 3200 बोरी धान रखी गई थी। इन पर सिर्फ प्लास्टिक की पनिया और तिरपालें डालकर खानापूर्ति की गई। तेज बारिश में ये कवर फट गए या पानी रोकने में नाकाम रहे। नतीजा सैकड़ों क्विंटल धान बर्बाद हो गया।
READ MORE: काल के गाल में समाया युवक: अंतिम संस्कार के दौरान बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से एक की मौत, कई घायल
जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत चन्नौडी के धान उपार्जन केंद्र में खुले में जिम्मेदारों के बदइंतजामी के कारण रखी गई सैकड़ों क्विंटल धान बारिश में भीगकर सड़ गई और एक बार फिर अंकुरित हो गई है। यह मामला तब सामने आया, जब क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद धान की बोरियों से बदबू आने लगी और कई बोरियों में धान अंकुरित होने लगी। ग्रामीणों और किसानों ने जब केंद्र का निरीक्षण किया तो स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई। खुले में रखे गए धान दुर्भाग्यवश, इन ओपन कैप की सुरक्षा के लिए जो तिरपाल और प्लास्टिक की चादरें ( पन्नी ) उपयोग की गई थीं, वे जर्जर और पुरानी थीं, जिनसे पानी अंदर घुसता रहा। लगातार होती बारिश ने हालात और खराब कर दिए और सैकड़ों बोरी धान खराब हो गई , जिससे धान सड़कर अंकुरित हो गई।
READ MORE: दिल्ली पुलिस के फरार SI ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार: इंदौर में दबोचा, एक करोड़ का सोना और 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद
चन्नौडी उपार्जन केंद्र पर 54 ओपन कैप बनाए गए थे, जिनमें प्रत्येक में लगभग 3200 बोरी धान रखी गई थी, इस पूरे स्टोरेज की जिम्मेदारी स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SSCL) के पास थी, शहडोल जिले में SSCL की निगरानी अधिकारी सुधा रघु हैं, जिनके निर्देशन में जिले के सभी वेयरहाउस और उपार्जन केंद्रों का संचालन किया जाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें