अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश की शहडोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने रिटायर्ड DFO (Divisional Forest Officer) के खेत से करोड़ों का गांजा बरामद किया है. 121 बोरियों में नशे की खेज रखी गई थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस कार्रवाई को जयसिंहनगर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस को ग्राम गिरूई खुर्द के जंगल से लगे रिटायर्ड DFO संत दास तिवारी के खेत में भारी मात्रा में गांजा रखे होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी और खेत से 121 बोरियों में भरी 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन का अटेंडर कर रहा था शराब की तस्करीः दिल्ली से लेकर जा रहा था बिहार, GRP और RPF ने की कार्रवाई
पुलिस की मानें तो जब्त गांजे की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि गांव के एक खेत में भारी मात्रा में गांजा रखे होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है. जिसे जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- दबंग का जन्मदिन मनाने बीच सड़क लगा दिया टेंट, थाने से 100 मीटर की दूरी पर जश्न में की फायरिंग, Video Viral होते ही जागी पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें