अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अधेड़ ने नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह छात्रा से दुराचार हुआ, वहां पूर्व मंत्री का निर्माणाधीन मकान बन रहा था। वहीं, घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर एडिशनल एसपी का मकान भी है।
अधेड़ ने बच्ची को दी धमकी
प्रदेश को शर्मसार करने वाली यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 13 वर्षीय छात्रा साइकिल लेकर घर से निकली थी। इस दौरान रास्ते में वह अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर राजेंद्र टॉकीज के पास बातचीत कर रही थी। तभी वहां से गुजर रहा पंकज कटारे नाम के अधेड़ ने उसे रोक लिया। उसने कहा, “मैं तुम्हारे घर में बता दूंगा कि तुम लड़कों से बात करती हो।”
पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन मकान में ले जाकर बनाया हवस का शिकार
आरोपी उसे डरा-धमका कर पांडवनगर स्थित पूर्व मंत्री बिसाहू लाल साहू के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल में ले गया, जहां उसके साथ जबरन घिनौना काम किया। इस दौरान छात्रा को वहां ले जाते हुए एक शख्स ने देख लिया था। जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था। लेकिन उसके पहले ही उसे दबोच लिया गया।
पहले भी रेप मामले में जा चुका है जेल
बता दें कि नाबालिग से दुराचार करने वाला आरोपी पंकज कटारे इससे पहले भी दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पिछले साल ही वह जेल से रिहा हुआ है। लेकिन इसके बाद एक बार फिर उसने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है।
महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में जिले के सीधी थाना क्षेत्र में घर पर अकेली एक नाबालिग के घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर नाबालिग की अस्मत लूटने की घटना ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने कहा, “पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें