अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढार क्षेत्र के धनगांव में कोयले की अवैध खदान धसकने से पति पत्नी की मौत के बाद गांव मातम सा छा गया। माता-पिता की मौत के बाद परिवार की 5 बहनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। माता पिता की मौत के गहरे दुख के बावजूद बेटियों ने हिम्मत दिखाते हुए पुरानी परंपरा को तोड़ा और  अंतिम संस्कार कर सभी रस्मों को पूरा किया। पांच बहनों में सबसे बड़ी बेटी ने माता पिता के अर्थी को कंधा देकर बेटों का फर्ज निभाया।  जब बड़ी बेटी ने माता-पिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। 

READ MORE: दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका: जंगल में मिला 20 वर्षीय युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

पांच बेटियों के सिर से उठा मां-बाप का साया  

दिल को झकझोर देने वाली घटना शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंवा से सामने आई है। जहां ओंकार यादव अपनी पत्नी पार्वती के साथ क्षेत्र के चुनहा गड़ई नाला में संचालित अवैध कोयला खदान कोयला लेने गए थे। इस दौरान कोयले की अवैध खदान की मिट्टी धसकने से उसकी चपेट में आने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दंपति की मौत के बाद परिवार की 5 बेटियों में 18 साल की ममता यादव, 15 साल की रजनी यादव, 11 साल की शशि यादव, 9 साल की उर्मिला यादव और दो साल की शिवानी यादव के सिर से माता पिता का साया छिन गया। दोनों की हादसे में मौत के बाद परिवार में केवल 5 बहनें बची हैं।  

READ MORE: बंधक बनाकर नाबालिग से बुझाई हवस की प्यास: पड़ोसी युवक ने मिलने के बहाने बुलाया, सूने मकान में वारदात को दिया अंजाम

बड़ी बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज 

बता दें कि धनगंवा श्मशान घाट में सोमवार को अलग ही नजारा देखने को मिला, माता पिता की मृत्यु पर बड़ी बेटी ममता  ने ना सिर्फ अर्थी को कंधा दिया, बल्कि मुखाग्नि भी दी। बेटी ममता ने घर में 4 बहनों के बाद कोई सदस्य नहीं रहने के चलते बेटे का भी फर्ज निभाया। जब बड़ी बेटी ने माता पिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H