अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित करचुल डैम की मेढ़ से मिट्टी कटाव होने से रिहायशी क्षेत्र में पानी भर गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और 52 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
दरअसल, लगातार कुछ दिनों से हुई तेज बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद बुधवार रात मेढ़ की मिट्टी का कटाव हो गया. जिससे पानी करचुल गांव की ओर बहने लगा, लेकिन समय रहते ही लोगों ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस टीम पहुंची.
इसे भी पढ़ें: रेत से भरे डंपर का कहर: गाय और उसके बछड़े को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम
इसके बाद अलग-अलग वाहनों से ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर भठिया स्थित सामुदायिक भवन में रुकने की व्यवस्था की गई है. बता दें कि यह डैम 24 साल पहले बना था. 0.6 मिलियन घनमीटर क्षमता वाले करचुल डैम का निर्माण साल 2000 में डब्लूआरडी विभाग की ओर से किया गया था. इसकी क्षमता 0.6 मिलियन घनमीटर है और सिंचाई क्षमता 65 हेक्टेयर है.
इसे भी पढ़ें: कलेक्टर के निर्देशों की उड़ी धज्जियां: अस्थाई बस स्टैंडों से बसों का संचालन जारी, आमजन की बढ़ी परेशानी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक