आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के जंगल से निकल चीतों का झुंड एक बार फिर रिहायसी इलाके में जा पहुंचा है। श्यामपुर गांव के पास निर्माणधीन नैरोगेज रेलवे ट्रैक पर मादा चीता ज्वाला और उसके शावक घूमते नजर आए। इसके अलावा बीरपुर के कूनो नदी पर भी चीतों का परिवार साथ नजर आया। इससे क्षेत्र में भय का माहौल है। 

चीता मॉनिटरिंग टीम सक्रिय

चीता परिवार के इलाके में घूमने के दौरान कुछ लोगों ने मादा चीता और उसके शावक की तस्वीरें भी मोबाइल में कैद कर ली। कूनो के जंगल से निकलकर सीमा के आबादी वाले इलाके में पहुंचा चीता परिवार पूरी मस्ती में घूम रहा है। हालांकि चीता मॉनिटरिंग टीम भी सक्रीय हो गई है। ताकि मादा चीता ज्वाला और उसके शावकों को किसी प्रकार का खतरा ना हो सके, साथ ही लोगों की भी सुरक्षा बनी रहे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H