मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। बांध का गेट खोलकर जलस्तर कम किया जा रहा है। वहीं बतौर सुरक्षा जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को नदी और बांध के किनारे जाने से रोकने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गए हैं।

हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर बांध के (7) गेट 2:30 बजे खुलेंगे ओंकारेश्वर बांध प्रबधन ने खंडवा खरगोन बड़वानी धार धामनोद महेश्वर मंडलेश्वर सनावद बड़वाह प्रशासन को पत्र जारी कर सूचित कर दिया है। ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ेगा इसलिए सुरक्षा के इंतजाम करें। ओंकारेश्वर बांध के ऑटो टरबाइन संचालित कर 520 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था, लेकिन टरबाइन से बांध का जलस्तर कंट्रोल नहीं होने गेट खोलने की सूचना जारी कर दी है। ओंकारेश्वर बांध का अधिकतम जलस्तर 196 मीटर है।

यशवंत सागर का गेट खुला

अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन और आस-पास के इलाकों में दो दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। इससे शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामघाट पर बने मंदिर शिप्रा के जल में डूब गए हैं। रामघाट पर मंदिर दूसरे दिन भी डूबे रहे। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। रामघाट पर बने मंदिरों में श्रद्धालु जाना प्रतिबंध किया है वहीं इंदौर में हुई अच्छी बरसात के बाद यशवंत सागर का गेट खोले जाने से उज्जैन के गंभीर डैम में भी पानी बढ़ा। डैम में पानी की आवक शाम तक जारी रही।

तवा डैम से 71700 क्यूसेक पानी छोड़ा

इंद्रपाल सिंह नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के इटारसी स्थित तवा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान के डेम के 13 गेटों में से 7 गेट 6-6 फीट पर खोले गए हैं। सुबह तक पांच गेट खुले थे। डैम से 71700 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1163.70 फीट पर है। तवा और बरगी के गेट खुले होने से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

शुभम जायसवाल, राजगढ़। बारिश के चलते मोहनपुरा डैम का जलस्तर बढ़ने से 4 गेट खोले गए। डैम में पानी 90 फीसदी भरा गया है। डैम का गेट खोलने से नेवज नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है।

अमित पवार, बैतूल। जिले में कल रात से हो रही बारिश से मुलताई ब्लॉक में चन्दोरा डैम के पांच और पारसडोह डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों बांधों से पानी छोड़ने की वजह से ताप्ती नदी के घाटों पर जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बेतवा का जल स्तर बढ़ा

संदीप शर्मा, विदिशा। हलाली डैम का पानी छोड़ने के बाद बेतवा जल स्तर बढ़ा है। बेतवा नदी के ऊपरी हिस्सों में अधिक बारिश के कारण हलाली डैम का जलस्तर 100% भर गया। डैम के पांच गेट खोले गए और निचले इलाकों में बेतवा नदी और बेस नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अब लोगों को परेशानियां हो सकती है। भोपाल बैरसिया रायसेन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से जल भराव 100 प्रतिशत हो गया। कई गांवों के सड़क मार्ग बंद हो गए है। नदी नाले उफान पर और पुलियों के ऊपर से पानी जा रहा है। नदी किनारे बने मंदिर डूब चुके हैं। विदिशा के श्मशान घाट का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है,

दिनदहाड़े बीच सड़क युवक की हत्या से फैली सनसनीः दो आरोपी गिरफ्तार, ये रही वजह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m