चंकी बाजपेयी, इंदौर। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार जैसे शब्दों से टिप्पणी करने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। जगह-जगह उनका विरोध हो रहा है। शिवसेना के कार्यकर्ता अपना आक्रोश दिखा रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा का पोस्टर नगर निगम के शौचालय में लगाकर विरोध जताया।    

READ MORE: भोपाल में पत्रकार की गिरफ्तारी का मामला: कटारा हिल्स टीआई लाइन अटैच, कमलनाथ बोले- न्यायपूर्ण कार्रवाई करे सरकार 

शिवसेना युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने शब्दों का उपयोग किया है उनके मुंह की गंदगी और उनके चेहरे को उसी जगह पर चिपकाया गया है, जहां के वह हकदार है। फिलहाल देखना होगा कि अब यह प्रदर्शन और विवाद कहां जाकर थमेगा। वहीं इसे लेकर अब राजनीति भी काफी गरमा गई है। मामले में तमाम तरह के राजनीतिक बयान भी सामने आ रहे हैं।

यह है पूरा मामला 

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में आयोजित अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की थी। एकनाथ शिंदे के दल बदलने को लेकर कामरा ने एक फिल्मी गाने का भी सहारा लिया था। इस विवादित टिप्पणी पर भड़के शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इसी होटल में कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H