परखेज खान, शिवपुरी. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के गुस्से का शिकार हुए पोहरी जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई उस समय की गई, जब मंत्री का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे थे.
गिर्राज शर्मा ने पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय के गाइडलाइनों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया था. इसके तहत उन्होंने ग्रामीणों को गुमराह करते हुए कार्यक्रम में आमंत्रित किया, जिससे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा. इस तरह की लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अधिकारी को दी गाली: कहा- तुम लोग…, इंतजार कर रही जनता से बिना मिले ही लौटे, Video Viral
बता दें कि शुक्रवार को मंत्री प्रहलाद पटेल शिवपुरी प्रवास पर थे. जहां वह बैराड़ जनपद के ग्राम देवपुरा में जलगंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वे अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से नाराज हो गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी. इतना ही नहीं, उन्होंने तो अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. मंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर कहा था कि गर्मियों में पौधा रोपण कौन करता है? हम तो 20 जून के बाद पौधरोपण करेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें