परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सिल्लारपुर में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर एक हथियार बनाने वाले कारीगर को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 10 देसी 315 बोर के कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक की बैरल और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है।
READ MORE: महिला ड्रग तस्कर सीमा नाथ गिरफ्तारः घर से मिला आधा किलो ब्राउन शुगर और 48 लाख 50 हजार नकद, रुपये गिनने मशीन बुलानी पड़ी
करैरा एसडीओपी डॉ. आयुष जाखड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि टीआई विनोद छावई को सूचना मिली थी कि सिल्लारपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा, जहां हथियार बनाए जा रहे थे। इस दौरान एक आरोपी, विजय पुत्र तुलाराम जाटव, निवासी सिल्लारपुर, भागने में कामयाब रहा, जबकि प्रताप सिंह पुत्र रशिकलाल विश्वकर्मा, मूल निवासी हमीरपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने प्रताप के कब्जे से 6 चालू और 4 निर्माणाधीन 315 बोर के कट्टे, एक 12 बोर बंदूक की बैरल, 3 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और हथियार बनाने का कच्चा माल जब्त किया। इसके अलावा, हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे ड्रिल मशीन, भट्टी, लोहे की स्प्रिंग, ग्राइंडर ब्लेड, और अन्य सामान भी बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।
READ MORE: चलती बाइक पर ड्रिपः पीछे बैठा युवक पकड़ा हुआ है बोतल, चालक भी मुस्कुरा रहा, वीडियो वायरल
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह हाल ही में हथियार बनाने के काम में जुटा था और जिले भर में अवैध हथियारों की सप्लाई की योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी प्रताप सिंह पर पहले से लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें