परवेज खान, शिवपुरी। सत्ता, बल और पैसों का नशा जब सिर पर चढ़ जाए तो इंसान खुद को भगवान समझने लगता है। खासतौर पर जब कोई मंत्री पद पर हो। शायद यही वजह है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल आए दिन लोगों को बेइज्जत करते नजर आते हैं। कभी भरे मंच से अपने कार्यकर्ताओं को ही भिखारी कह देते हैं तो कभी किसी और पर भड़क उठते हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई, मंत्री ने आज भरी जनता के सामने एक अधिकारी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अधिकारी को दी गाली
दरअसल, अपने बयानों को लेकर आजकल सुर्खियों में रहने वाले एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल आज शिवपुरी प्रवास पर थे। जहां वह बैराड़ जनपद के ग्राम देवपुरा में जलगंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वे अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से नाराज हो गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी। इतना ही नहीं, उन्होंने तो अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।
नाराज होकर आम जनता से बिना मिले लौट गए मंत्री
मंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर कहा, “गर्मियों में पौधा रोपण कौन करता है? हम तो 20 जून के बाद पौधरोपण करेंगे।” इसी के साथ अन्य किसी बात पर मंत्री इतना नाराज हो गए कि वे टेंट में इंतजार कर रही आम जनता और आदिवासियों से बिना मिले ही चले गए। बता दें कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह भी मौजूद थे।
पहले भी जनता को बता चुके हैं भिखारी
बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब मंत्री प्रह्लाद पटेल अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इससे पहले वह जनता को भीख मांगने वाला बताकर भी विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले मंत्री प्रह्लाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा का अनावरण करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। लोग नेताओं को माला पहनाकर अपनी मांगों का पत्र थमा देते हैं।” मंत्री ने इस आदत को गलत बताया और लोगों से देने की भावना विकसित करने की बात कही थी। इस बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें