परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में खाद और यूरिया के लिए किसानों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। कहीं आपसी लड़ाई तो कहीं पर बेबसी और मायूसी देखने को मिल रही है। शिवपुरी जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां नायब तहसीलदार पर लाइन में लगे किसान को थप्पड़ मारने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें: किसान खड़े है, सोयाबीन मेरे पास है… केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने कलेक्टर को लगाया फोन, खराब फसलों के तुरंत सर्वे के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि करेरा में खाद का टोकन लेने के लिए किसान लाइन में लगा हुआ था। इस दौरान आरोप है कि नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने उसे थप्पड़ रसीद दिया। इस मामले में एक वीडियो भी तेजी वायरल हो रही है। जिसमें नायब तहसीलदार और किसानों के बीच कहा सुनी देखी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: कुत्ते का विधि विधान से अंतिम संस्कार: ‘तिलकधारी’ का प्रयागराज में होगा अस्थि विसर्जन, तेरहवीं पर परिवार कराएगा भंडारा

वीडियो में किसान नायब तहसीलदार पर किसान को थप्पड़ मारे जाने का विरोध करते देखे गए। हालांकि, नायब तहसीलदार इस घटना को नकारते रहे। बता दें कि खाद की किल्लत के चलते किसान कई-कई दिन खाद के लिए भटकता नजर आ रहा है। बल्कि खाद लेने से पहले उसके लिए टोकन लेने के लिए भी जद्दोजहद करता दिखाई देता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H