परवेज खान, शिवपुरी. एमपी में शराब दुकानों को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. शिवपुरी में दारू दुकान हटाने को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया. जहां शराब खरीदने आने वाले लोगों को फूलों की माला पहनाई गई. इसके अलावा दुकान के बाहर भजन-कीर्तन किया.

दरअसल, पुरानी शिवपुरी स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, बीजेपी पार्षद विजय विंदास सहित स्थानीय महिलाएं धरने पर बैठ गईं. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और शराब खरीदने आने लोगों को फूलों की माला पहनाकर विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें- 10 करोड़ के झांसे में आए कारोबारी, लोन के चक्कर में लुटवा दिए लाखों रुपए, अब पुलिस से की न्याय की मांग

साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन भी मौके पर किया गया. लोगों का कहना है कि शराब की दुकान स्कूल और मंदिर के पास है. जो कि नियम खिलाफ है. साथ ही आसपास रिहायसी क्षेत्र है. बता दें कि यह विरोध कांग्रेस के नेताओं ने नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल के नेताओं ने किया है. अब देखना होगा कि क्या शराब दुकान हटाई जाती है या नहीं?

इसे भी पढ़ें- रेट पर बवाल: बिजली की कीमत में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि पहले भी दुकान हटाने का प्रयास किया था. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में फिर धरना प्रदर्शन कर दुकान हटाने की मांग की जा रही है. इधर, सासंद प्रतिनिधि हरिओम राठौर ने कहा कि जब तक दुकान नहीं हटेगी, शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H