परवेज खान, शिवपुरी. जिले से सोशल मीडिया पर भ्रूण लिंग परीक्षण को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सरपंच जांच कराने का दावा कर रहा है. इस मामले में CMHO ने सरपंच के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. जांच कमेटी तीन दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो में खोहा सरपंच संजय यादव हबेलगढ़ मंदिर में यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने मशीन से जांच करा ली है. जांच में बताया है कि लड़का ही होगा. जवाब में बाबा बोल रहे है कि हमने तो पहले ही कहा था कि मोडा ही होगा.
इसे भी पढ़ें- ‘गब्बर’ ने पत्नी संग मौत को लगाया गले: दंपति ने फांसी लगाकर दी जान, सामने आई सुसाइड की ये वजह
करैरा के खोहा सरपंच का यह पूरा कृत्य जांच के घेरे में है. जांच में भ्रूण लिंग परीक्षण की बात सही पाई जाती है तो सरपंच के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा. इस मामले के जांच के लिए सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर ने कमेटी बनाई है.
इसे भी पढ़ें- पैसों के लिए चढ़ी बेटी की बलि! स्कूल संचालक की बहू ने किया सुसाइड, परिजन बोले- 1 करोड़ नहीं दिया तो मार डाला
जांच कमेटी में एसडीएम करैरा अजय शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप गर्ग, पीसीपीएनडीटी कमेटी के जिला सलाहकार आलोक एम इन्दौरिया, राकेश शर्मा, एडवोकेट संजीव विलगैया सहित नर्सिंग आफीसर रानी मेहरा को रखा गया है.
यह कमेटी तीन दिनों में ग्राम खोहा जाकर सरपंच संजय यादव, उनकी पत्नी और महंत के बयान दर्ज करेगी. जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर शिवपुरी को प्रस्तुत किए जाने के बाद उनके निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि भ्रूण लिंग परीक्षण करवाना अपराध है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें