दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव नजदीक है. चुनावी रैलियों का दौर भी लगातार जारी है. उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दमोह के बांदकपुर पहुंचे. यहां उन्होंने रामा टी स्टॉल पर पहुंचकर चाय पी. साथ जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए.
माहौल जानने के लिए टी स्टाल पर चाय पी
बता दें कि सीएम शिवराज दमोह के दंगल में मैदान में है, यहां वे कांग्रेस से इस्तीफा देकर आए बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान वे क्षेत्र में जनता का रूझान जानने के लिए रामा टी स्टॉल पर चाय पिए और दुकानदार से बात की. दरअसल मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर के हुए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में टी स्टाल संचालक रामचरण रैकवार की दुकान पर चाय पीने का वादा किए थे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और प्रत्याशी राहुल सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- दमोह उपचुनाव: दिग्गी राजा ने शिवराज को बनाया ‘मामू’, कहा- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष है भूमाफिया
कमलनाथ पर साधा निशाना
सीएम शिवराज सिंह बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने से पहले बांदकपुर में जागेश्वर नाथ के दर्शन और पूजा किए. इसके बाद वे बांदकपुर में आमसभा संबोधित किए. इस दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ पर सरकार न चला पाने और 15 महीने में ही सरकार गिर जाने का दोषी कमलनाथ को ही बताया.
राहुल के लिए मांगे वोट
सीएम शिवराज सोमवार को दिनभर दमोह में रहेंगे. वे यहां लोगों के बीच पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में वोट मांगेंगे. वे रात 9 बजे रजक समाज के कार्यक्रम, मसीही समाज सम्मेलन, अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन, कर्मकांडी पंडितों की बैठक, सिंधी समाज के सम्मेलन, स्वर्णकार समाज सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- संक्रमित युवक का घूमते हुए वीडियो हुआ वायरल, नींद से जागा पुलिस- प्रशासन
17 को होगी वोटिंग
बता दें कि मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर आगामी 17 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं. जिसके परिणाम 2 मई को आएंगे. जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपना समीकरण बैठने में लगे हुए हैं. दमोह सीट पर कांग्रेस ने अजय टंडन को और बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. दमोह सीट से राहुल लोधी कांग्रेस से विधायक थे, राहुल ने कांग्रेस ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद से यह सीट खाली हुई है. हालांकि दमोह उपचुनााव के महारण में किसकी जीत होगी, यह परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें- मानवता शर्मसार: हैवानियत की हदें पार, बच्ची हुई दादा के हवस का शिकार