एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश के गुना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नकाबपोश चोरों ने महिला के दोनों कान काटकर सोने के गहने लूट कर भाग खड़े हुए। महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल मामला गुना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नजूल कॉलोनी का है, जहां दो नकाबपोश चोरों ने एक महिला के घर में रात के अंधेरे में घुसकर न केवल चोरी की बल्कि हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। दो नकाबपोश चोर चोरी की नीयत से घर में घुसे। महिला के जाग जाने पर आरोपियों ने उसे निशाना बनाते हुए उसके दोनों कान धारदार हथियार से काट डाले और नाक-कान के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। दर्द से कराहती महिला को पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में आक्रोश और वे पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत हो रही है। चोरों ने पहले से महिला को निशाना बनाया और आभूषण लूटने के लिए अमानवीय तरीके से हमला किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें