कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जवाब में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई। पुलिस की एक गोली बदमाश को जा लगी और वहां घायल हो गया। जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश ने कल रात प्लॉट विवाद के चलते एक हवलदार के भाई की गोली मारकर हत्या की थी। इसके साथ ही घायल बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। जबकि इस हत्याकांड में बदमाश के तीन साथी फरार है। वहीं पुलिस बदमाश से पूछताछ में जुड़ गई है।
READ MORE: ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासाः आरोपी यासीन की गाड़ी में लगा विधानसभा का पास पत्रकार के नाम से हुआ था जारी
प्लॉट विवाद में हवलदार के भाई को सिर में मारी गोली
दरअसल बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हवलदार के भाई की हत्या और अन्य अपराधों में वांटेड अपराधी गौरव तोमर गुप्तेश्वर के पास जंगल में देखा गया है। इसके बाद पुलिस की टीम थाना प्रभारी जितेन तोमर के नेतृत्व में बदमाश को पकड़ने के लिए पहुंची। पुलिस को आता देख बदमाश ने तीन से चार गोलियां पुलिस पर चला दी। पुलिस ने भी जवाब में बदमाश पर गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वहां घायल हो गया। घायल बदमाश भाग पता उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोच लिया और एक अवैध पिस्टल उससे बरामद कर जब्त कर ली। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को जयारोग्य के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया।
READ MORE: कैफे में कांड: पति के दोस्त ने महिला को कैफे में बुलाया, केबिन में ले जाकर किया दुष्कर्म, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
कुख्यात बदमाश के तीन साथी फरार
पुलिस ने बताया कि बीते गुरुवार की रात बदमाश गौरव तोमर ने अपने तीन साथी अंकित, हिमेश और एक अन्य के साथ प्लॉट के विवाद के चलते लक्ष्मीपुरम निवासी हवलदार रामवीर सिंह तोमर के भाई रामेश्वर सिंह तोमर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही बदमाश गौरव तोमर पर हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फरार उसके अन्य तीन साथियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है फरार तीनों बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें