अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरमान ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। इस दौरान मौके के फायदा उठाकर आरक्षक से राइफल छीनी और पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘लव जिहाद की पीड़िताओं को जान का खतरा’, एक्शन की तैयारी में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भोपाल पुलिस से मांगी रिपोर्ट, हो सकते हैं बड़े खुलासे

गांव में अश्लील वीडियो वायरल होने पर हुआ खुलासा

बता दें कि बिछड़ोद गांव में 4 पीड़ित लड़कियों का पता चला है जिनके अश्लील फोटो-वीडियो बनाए गए। इनमें 2 नाबालिगों में से एक के ईद के दिन जबरन गले लगाकर फोटो-वीडियो बनाए गए। फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया गया। मामला तब उजागर हुआ, जब एक लड़की का अश्लील वीडियो गांव में वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण हैरान हो गए और मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद कल मंगलवार को गांव के फरमान मंसूरी (19) सहित एक अन्य लड़के को दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

रात में सीने में दर्द का बनाया बहना

पुलिस के मुताबिक, फरमान ने रात में सीने में दर्द का बहाना बनाया था। जिस पर पुलिस इलाज के लिए उसे उज्जैन ला रही थी। इसी दौरान निपानिया के पास आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पेशाब जाने के बहाने आरक्षक से राइफल छीनकर पुलिस पर दो फायर किए। 

यह भी पढ़ें: MP में एक और लव जिहाद: शिवा शर्मा बताकर हिंदू लड़कियों से संबंध बनाता था इसराइल खान, फेक ID के जरिए लेता था लॉज

अब तक क्या हुआ?

आरोपी के घर पर पथराव और आगजनी

मंगलवार को गांव में बंद का ऐलान हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीण व हिंदूवादी संगठन इकट्ठा हो गए। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और देखते ही देखते फरमान के घर पर पथराव कर आग लगा दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं मौके पर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और हालात पर काबू पाया।

7 आरोपी हिरासत में

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरमान सहित सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनके नाम फरमान, इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान हैं। साइबर टीम सभी के मोबाइल का डेटा खंगाल रही है। वहीं उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रात्रि में ही सात युवक को हिरासत में ले लिया गया था।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद करने वालों की नसबंदी कराएंः सांसद आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री से की मांग, बोले- इससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी

लड़कियों की होगी काउंसलिंग

मुख्य आरोपी के मोबाइल की तलाश की जा रही है। महिला पुलिस अधिकारी लड़कियों की काउंसलिंग कर रही है। दो लड़कियों ने एफआईआर कराई है और इन सातों युवकों को लेकर साइबर टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें: Ujjain में Love Jihad को लेकर बवाल: वायरल वीडियो के बाद फूटा गुस्सा, मुख्य आरोपी के घर तोड़फोड़ कर लगाई आग, 7 आरोपी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H