मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहापुर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने लेखा शाखा के क्लर्क, सहायक कार्यपालन यंत्री सहित वाहन शाखा प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसके बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
दरअलस, कुछ दिन पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महापौर पर करोड़ों रुपयों का फिजूल खर्च करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस का कहना था कि शहर के विकास के लिए नगर निगम के पास बजट नहीं है. लेकिन महापौर ने स्वयं पर किराया भाड़े के नाम पर 1 करोड़ 66 लाख से अधिक खर्च किये. शपथ विधि समारोह में टेंट पर 45 लाख रुपये खर्च किये.
इस आरोप के बाद राजनीति गरमा गई थी. निगम में भी हड़कंप मच गया था. इसी को लेकर नगर निगम कमिश्नर दीप श्रीवास्तव ने कार्रवाई करते हुए लेखा शाखा के क्लर्क बसंत पाटिल, सहायक कार्यपालन यंत्री सहित वाहन शाखा प्रभारियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘बल्लाकांड’ में आकाश विजयवर्गीय के बरी होने पर कांग्रेस का बयान, सज्जन वर्मा बोले- राजनीतिक हस्तक्षेप की ओर इशारा
भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर संदीप श्रीवास्तव कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. जानकारी त्रुटि वश गलत दी गई है. इसी मामले में नोटिस भी जारी किया है. आगे विभागीय जांच भी की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक