
अमित पांडेय, सीधी. मध्य प्रदेश में बजट सत्र पर सियासत गरमा गई है. चुरहट से कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सत्र का बहिष्कार करना चाहिए. कोई भी बजट सत्र 1956 से लेकर आज तक 10 दिन का नहीं हुआ. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि 10 दिन में आप कौन से विभाग पर कौन से बजट पर चर्चा करेंगे?
इधर, भाजपा से सीधी विधायक रीति पाठक ने कहा कि सत्र लंबा चले या छोटा. दोनों स्थित में वो एक ही काम करना है. शोर शराबा करना है. वॉकआउट करना है. सत्र नहीं चलने देना है. लंबा चलेगा तो ज्यादा करेंगे. कम चलेगा तो कम करेंगे. जो काम होना है वो काम दिनों में भी हो सकता है. जो नहीं होना है वो ज्यादा दिन में भी नहीं हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री प्रह्लाद पटेल के IAS दामाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भोपाल विकास प्राधिकरण के बनाए गए CEO, धारा 370 लगते ही भेजे गए थे कश्मीर
दरअसल, चुरहट में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह के 14वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगया है. जहां मीडिया से चर्चा करते हुए अजय सिंह राहुल ने ये बातें कही. 10 मार्च से शुरू होने वाला बजट सत्र 15 दिनों तक चलेगा और इसमें 9 बैठकें आयोजित होगी. मध्य प्रदेश विधानसभा का पिछला सबसे लंबा बजट सत्र 2001 में 76 दिन तक चला था, जिसमें 27 बैठकें हुई थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें