पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध रेत खनन रोकने गई खनिज विभाग की टीम पर रेत माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने टीम के साथ मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह पूरी घटना खुटार चौकी के सामने की है. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर क्या चौकी में पुलिसकर्मियों की नाइट ड्यूटी नहीं लगाई थी? अगर ड्यूटी लगाई गई थी तो पुलिसकर्मी कहां सो रहे थे?

अतिरिक्त खनिज अधिकारी विद्याकांत तिवारी के मुताबिक, बीती रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि देवसर इलाके से एक हाइवा में अवैध तरीके से रेत लोड कर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद वो अपने दो सहयोगियों के साथ बरगवां पहुंचे. वहां हाइवा को रोककर, जब दस्तावेज मांगे गए तो ड्राइव के पास कोई वैध कागज नहीं मिले. इसके बाद टीम हाइवा लेकर बैढ़न थाने की तरफ जा रही थी. तभी चार-पांच गाड़ियों में आए रेत माफिया के गुर्गों ने पीछा किया. खुटार चौकी के सामने उन्होंने टीम की गाड़ियों को घेर लिया और हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में पराली जलाने पर होगी FIR: 3 महीने तक लगी रोक, आदेश जारी…

इधर, खुटार चौकी प्रभारी साहब लाल सिंह ने बताया कि उन्हें रात 2.45 बजे सूचना मिली. जब वे मौके पर पहुंचे, हमलावर फरार हो चुके थे. माइनिंग अधिकारी की गाड़ी समेत तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. सभी गाड़ियों को चौकी परिसर में रखा गया है. पुलिस ने शासकीय काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- फर्जी SDM गिरफ्तार: खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर छात्र को दिया नौकरी का झांसा, 70 हजार रुपए का लगाया चूना, कई दस्तावेज बरामद

पुलिस का कहना है कि जांच में देवसर के पाठक और द्विवेदी परिवार से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. एक गाड़ी अमितेश द्विवेदी और दूसरी अंबुज पाठक से संबंधित पाई गई है. इसी आधार पर आगे की जांच जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H