
पुष्पेलश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करने वाली कक्षा आठवीं की नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सरई थाने के गोडबहरा आदिवासी बालिका छात्रावास का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
READ MORE: रेप पीड़ित बच्ची की पहचान उजागर करने का मामला: हाईकोर्ट ने डीजीपी, जबलपुर कलेक्टर, डीईओ समेत SP को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगा जवाब
8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म
जानकारी के मुताबिक सिंगरौली के सरई थाने के गोडबहरा आदिवासी बालिका छात्रावास की एक 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। छात्रा को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और छात्रा से पूछताछ कर रही है, ताकि इस घटना के कारणों और इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
READ MORE: भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR: कांस्टेबल को वर्दी उतरवाने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला
ऑटो चालक ने दिया था दुष्कर्म की वारदात को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा 9 महीने पहले अपने छात्रावास से ऑटो में सवार होकर घर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान सुनसान जगह पर ऑटो चालक ने पीड़ित छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इस घटना के बारे में डर के मारे छात्रा ने अपने परिजनों को नहीं बताया था। 21 मार्च को दोपहर जब छात्रा के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सारे मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए पुलिस को सूचना दी।
एसडीओपी ने दी मामले की जानकारी
देवसर एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अस्पताल सरई से सूचना मिली कि एक नाबालिग बालिका गर्भवती होकर प्रसव के लिए पहुंची हुई है। जिस पर तत्काल महिला अधिकारियों के द्वारा जांच कराई गई। इस दौरान पता चला कि 9 माह पहले नाबालिग बालिका के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म किया गया था, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई थी। पुलिस थाना सरई में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें