सुरेश कुमार पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक मासूम बच्चे ने अपनी मां और बहन द्वारा की गई पिटाई की शिकायत पुलिस डायल 112 पर की। मामला सिर्फ 20 रुपये के कुरकुरे को लेकर था, लेकिन बच्चे की रोती आवाज और पुलिस की संवेदनशील प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।  

READ MORE: होटल में हिंदू युवती के साथ पकड़ाया मुस्लिम जिम ट्रेनर: हिंदू संगठनों ने की युवक की जमकर पिटाई, लव-जिहाद को लेकर थाने में किया हंगामा   

यहां सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना खुटार चौकी के अंतर्गत आने वाले चितरवई कला गांव में एक छोटा सा बच्चा, जो मात्र 20 रुपये के कुरकुरे के लिए अपनी मां और बहन से पिटा गया। गुस्से में रस्सी से बांधकर की गई इस बेरहमी भरी पिटाई ने बच्चे को इतना दुखी कर दिया कि उसने फोन उठाया और डायल 112 पर कॉल कर दी। रोते-रोते उसने अपनी आपबीती सुनाई। डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा ने बच्चे की बात सुनते ही बड़े प्यार से उसे समझाया। उन्होंने बच्चे को आश्वासन दिया कि जल्द ही टीम उसके पास पहुंच रही है। बच्चे की कांपती आवाज और पुलिस की नरमी भरी बातें सुनकर कोई भी इमोशनल हो जाए।

READ MORE: Ashok Nagar News: फलहार सामग्री खाने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की बिगड़ी हालत, उल्टी और चक्कर आने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती 

शिकायत मिलते ही उमेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे की मां और बहन को बुलाया, उन्हें सख्त चेतावनी दी और बच्चों के साथ मारपीट न करने की हिदायत दी। इतना ही नहीं, पुलिस ने बच्चे को कुरकुरे भी दिलवाकर उसका दिल जीत लिया। बच्चा मुस्कुराता हुआ नजर आया जब उसे उसकी पसंदीदा चीज मिली। बच्चे और पुलिस कर्मी की बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने न सिर्फ शिकायत सुनी, बल्कि बच्चे का दिल भी जीता।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H