पुष्पेलश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शहवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिरोमणि शाह पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी की थी। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी थाना परिसर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई। 

READ MORE: MP बोर्ड के छात्रों को बड़ा तोहफा, सरकार से मिलेंगे 25000 रुपए, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

बैढ़न थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया। बता दें कि यह मामला 21 मई का है। सर्किट हाउस में कांग्रेस की बैठक के दौरान राम शिरोमणि ने आरएसएस को गद्दार संस्था कहा था। इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता अंगिरा प्रसाद शर्मा ने अपने साथियों के साथ गुरुवार की रात थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को वीडियो सबूत भी सौंपे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H