आशुतोष तिवारी, रीवा। शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने सारी हदें पार करते हुए इलाज कराने आये राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान को कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. पीडि़त जवान सर्जरी कैज्युल्टी में इलाज कराने आया हुआ था. उसी बीच कहासुनी हो गई और जूनियर डॉक्टर आपा खो बैठे. जवान को बंधक बनाकर हॉस्पिटल में मौजूद 12 से अधिक डॉक्टरों ने मिलकर बेदम पिटाई की. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ (9 डॉक्टर और 4 अन्य के) मामला दर्ज कर लिया है.

मामला श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा का है जहां जूनियर डॉक्टरों ने एसआईएसएफ के जवान को बंधक बनाकर लाठी डंडे, बेल्ट जूते से बेदम पिटाई की. इतना ही नही जवान के गुप्तांगों पर लात मारी और सिर को लोहे के बेंच में पटक दिया. विभागीय अफसर के साथ जवान आकाश साहू ड्यूटी में था. अफसर अपने अटेंडेंट की छुट्टी का पेपर तैयार कर रहे थे. गुप्तांगो में तकलीफ होने पर आकाश सर्जरी कैज्युल्टी में इलाज कराने गया. देरी होने पर जवान ने जूनियर डॉक्टर से जल्दी करने का निवेदन करना डॉक्टरों को नागवार गुजरी. पहले धक्का मार कर गिराया और फिर कमरे को बंद कर बंधक बना लिया. हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे सभी जूनियर डॉक्टर इक्_े हो गए और फिर जमकर मारपीट की. आकाश के जबड़े, गुप्तांग और पीठ में चोट आई हैं.

एएसपी रीवा शिव कुमार वर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में बंधक बनाकर जूनियर डॉक्टर आकाश को पीट रहे थे. इसकी सूचना डायल 100 को दी गई. सूचना पाकर पुलिस जवान को तलाशती रही और डॉक्टर बंद कमरे में पिटाई कर रहे थे. हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज निकले जा रहे है.  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है.

मनोज इंदुलकर, डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा ने बताया कि आये दिन इस तरह के दुव्र्यवहार सामने आते रहे है. इस मामले में भी जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Read More : पूर्व सीएम के विंध्य दौरे पर बीजेपी का कटाक्ष, गृहमंत्री ने कहा- राहुल और दिग्विजय ने छोड़ा ‘नाथ’ का साथ

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी मरीज और उनके परिजनों के साथ आये दिन मारपीट की शिकायतें आती रही है. हड़ताल के डर से मामले में पर्दा डाल दिया जाता है. जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी चरम पर है. कुछ साल पहले पीटीएस पुलिस के जवान को इसी तरह मारा था. फिर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के जवानों ने हॉस्टल में घुसकर जूनियर डॉक्टरों की जमकर खैर ली थी।

Read More : पति करता है पत्नी की बेरहमी से पिटाई, महिला ने वीडियो वायरल कर सीएम से लगाई मदद की गुहार

9 जूनियर डॉक्टर सहित 4 अन्य पर एफआईआर दर्ज
एसआईएसएफ जवान आकाश साहू के साथ मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इसमें डॉ पृथ्वीराज सिंह, डॉ रवि पाटिल, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ शिव शक्ति, डॉ रजनीश मिश्रा, डॉक्टर अनिल चौहान, डॉक्टर अजय पाटीदार, डॉक्टर हृदेश दीक्षित सहित 4 अन्य शामिल हैं. इनके खिलाफ अमहिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें