![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रणधीर परमार, छतपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड में SIT गठित की गई है. जबकि फरार आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. हत्या और हत्या के प्रयास के अपराधी भोला अहिरवार को पकड़ने के लिए DIG और SP ने SIT गठित की है.
बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का इनामी आरोपी ने आज दिनदहाड़े पीड़िता के दादा को गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही पीड़िता को पेट में गोली मारी और चाचा को भी गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने बाद वह मौके से फरार हो गया. वहीं गंभीर हालत में घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
3 माह पहले ही आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित रेप की धाराओं नें केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जम्मू भी गई हुई थी. लेकिन आरोपी किन्हीं कारण से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था. इसके बाद से आज आरोपी ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार राजीनामा को लेकर दबाव भी बना रहा था. आज घर सुनसान देखकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक