कुमार इंदर, जबलपुर। एसआईटी की टीम नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी सरबजीत सिंह मोखा के सिटी अस्पताल पहुंची।

एसआईटी की टीम करीब 3 घंटे तक अस्पताल में मौजूद रही और यहां पीआरओ, एचआर सहित अस्पताल के आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके साथ ही टीम ने अस्पताल के दस्तावेजों को खंगाला और मरीजों के इलाज से संबंधित तमाम दस्तावेज और कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क को भी जब्त कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम ने मेडिकल वेस्ट को भी खंगाला जिसमें कई नकली इंजेक्शन भी मिले हैं। माना जा रहा है कि जब्त किये गए कम्प्यूटर हार्ड डिस्क और मरीजों के दस्तावेज से और भी कई राज बाहर आ सकते हैं।

आपको बता दें एऩएसए के तहत जबलपुर जेल में बंद सरबजीत सिंह मोखा सिटी हॉस्पिटल का संचालक है। मोखा ने नकली रेमडेसिविर के 500 इंजेक्शन लिए थे, जिसे उसने अपने अस्पताल में ही खपाया था। बताया जा रहा है कि नकली इंजेक्शन लगने से अस्पताल में भर्ती कई कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है।ं