शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन (tribal society conference) में किसी बात को लेकर विवाद के बाद चाकूबाजी (Stabbing) की घटना हो गई। इस घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल घटना अमरवाड़ा के जमुनिया गांव की है। गांव में आदिवासी समाज सम्मेलन के दौरान एकत्र हुए कुछ लोगों का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी गकी घटना हो गई। चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सम्मेलन के दौरान एकत्र हुए कुछ युवक सम्मेलन से दूर गांव के बाजार के पास पहुंचे थे जहां उनमें आपस में विवाद हो गया। चाकूबाजी में घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक नरेंद्र उईके को मृत घोषित कर दिया एवं दूसरे युवक मोहित उईके का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। झगड़े का कारण अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। जानकारी महेश उइके मृतक के पिता और राजेश भलावी परिजन ने दी।

चलते ट्रक में चोरी का वीडियो वायरलः बाइक सवार बदमाश ने 46 सेकंड में ट्रक से पार कर दिया सामान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H