सुशील खरे रतलाम। कोरोना संक्रमण काल में बहुत सारे संस्था संगठन के लोग जरुरतमंदों की मदद के लिए कदम आगे बढ़ा रहे हैं. कोई भोजन, राशन, तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में शहर की एक समाजसेवी संस्था ने उन लोगों के लिए पहल शुरू की है जो रोज सड़कों पर लगातारकई घंटों तक ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे लोग रोज संक्रमण फैलने की आशंका के बीच अपना फर्ज निभा रहे हैं. उन्हें संक्रमण से बचाने चलित वैन में भाप दिया जा रहा है.
संस्था के विशाल व्यास, हरीश जोशी एवं अन्य ने बताया कि “खुशी एक पहल” वेलफेयर संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स को ड्यूटी स्थल पर भाप देने की व्यवस्था शुरू की है. उनका कहना है इस महामारी में सिर्फ यही एक काम है जो परमात्मा के पास पुण्य के रूप में लिखा जाएगा. स्टीम ऑन व्हील मोबाइल वैन द्वारा एक कॉल पर डयूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स को भाप दी जा रही है.
इस व्यवस्था को शुरू करने का उद्देश्य है लॅाकडाउन में सड़कों पर ड्यूटी दे रहे है लोगों को आयुर्वेदिक भाप से सुरक्षित रखने का प्रयास है. एक वैन को भाप देने के लिए तैयार किया गया है. इस वाहन से निकलने वाले भाप को पाइप की मदद कोई भी ले सकता है.
Read More : NHM की डायरेक्टर और संविदा कर्मचारी नेताओं की मुलाकात रही सकारात्मक, शाम तक खत्म हो सकती है हड़ताल
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक