शब्बीर अहमद, भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के आसार बन रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की डायरेक्टर छवि भारद्वाज और कर्मचारी नेताओं की आज मुलाकात हुई।

कर्मचारी नेता आज हुई इस मुलाकात को सकारात्मक बता रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याएं शाम तक हल हो जाएंगी। आपको बता दें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

इसे भी पढ़ें ः एमपी का यह शहर होगा अनलॉक, एक दिन बाएं और दूसरे दिन दाएं तरफ की दुकानें खुलेंगी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारियों की तुलना में 90 प्रतिशत वेतन दिया जाए। वहींं उनकी दूसरी मांग है कि निष्कासित और आउट सोर्स कर्मियों को वापस राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में लिया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी लंबे समय से अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः दिग्गी ने पीएम मोदी और बाबा रामदेव की फोटो शेयर कर किया कटाक्ष, विजयवर्गीय ने दिया ये जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी उनकी मांगों के समर्थन में सामने आ गए हैं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने कहा था। पत्र में उन्होंने शिवराज सरकार की संविदा कर्मचारियों के लिए बनाई गई उस नीति का भी हवाला दिया था, जिसके अनुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तुलना में 90 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा। संविदा कर्मचारियों के लिए बनी यह नीति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में लागू नहीं की गई थी।

इसे भी पढ़ें ः NHM के हड़ताली कर्मियों के समर्थन में आए पूर्व सीएम, शिवराज को पत्र लिख कहा- निराकरण करें

Read More : किसानों की मुश्किलें फिर बढ़ी, उपज बेचने के बाद रुपए निकालने बैंक के सामने कर रहे रात जागरण

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें