शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हड़ताल में गए NHM के 19 हजार संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। दिग्विजय ने पत्र में लिखा है कि मार्च 2020 के बाद कोरोना महामारी से निपटने के लिए इन कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। न्यूनतम वेतन में वे अपनी जान को जोखिम में डालकर इस महामारी में लोगों के जीवन को बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। ड्यूटी के दौरान कई कर्मचारी संक्रमित हुए जिसकी वजह से वो या अपने परिवार के लोगों को खो दिये।

दिग्विजय ने कहा कि मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 प्रतिशत देने की नीति आपकी सरकार ने बनाई थी, जिसे NHM में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अभी तक लागू नहीं किया गया है। 24 मई से उनके हड़ताल में जाने की वजह से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई हैं। इसका असर यह हो रहा है कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच नहीं हो पा रही है। न ही किसी को चिकित्सकीय परामर्श मिल पा रहा है।

पढ़िये पत्र