प्रहलाद सेन,ग्वालियर. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद जिलों में जारी कर्फ्यू को अनलाक करने पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है. इसी कड़ी में ग्वालियर शहर में भी जारी कोरोना कर्फ्यू से जिले को अनलॉक करने की तैयारी की जा रही है. अब शहर की दुकानें एक दिन दाएं और दूसरे दिन बाएं तरफ की खोलने का प्लान बनाया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. इंसीडेंट कमांडर ने ये सुझाव दिए हैं.

जानकारी के अनुसार जिले में Óयादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में पाबंदियां रह सकती है. जिले के कई कन्टेनमेंट जोन हटाए गए हैं. सब्जी बिक्री केंद्रों पर प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी. सब्जी बिक्री के समय में एक घंटे की कटौती की गई है.

Read More : कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने गए आरक्षक पर रेहड़ी वाले ने किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार

बताया जाता है कि शुक्रवार को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. कोविड के लगातार कम होते मामले के चलते जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा.

Read More : किसानों की मुश्किलें फिर बढ़ी, उपज बेचने के बाद रुपए निकालने बैंक के सामने कर रहे रात जागरण

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें