न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के सराई थाना प्रभारी मंगला दुबे द्वारा एक आदिवासी महिला को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत बंद नहीं कराने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है। मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फरियादी के मोबाइल फोन पर कॉल किया

मामला जिले के थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। जहां बाबूलाल यादव ने दिसंबर 2024 को बकरी चोरी के आरोप में हुए विवाद पर मनोज सिंह मसराम को कुल्हाड़ी मारकर लहूलुहान कर दिया था। जिसकी शिकायत पर 30 जनवरी को आरोपी बाबू लाल के खिलाफ धारा 296,115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया था। फरियादी मनोज पर हुए हमले व पुलिस की मामूली धाराओं से नाखुश होकर 17 जनवरी को सीएम हेल्‍पलाइन में शिकायत की थी। जिसके बाद 9 फरवरी को चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने फरियादी के मोबाइल फोन पर कॉल किया।

थानेदार को नागवार गुजरा और बिफर पड़े

फोन मनोज की पत्‍नी शकुन ने उठाया। चौकी प्रभारी ने पहले तो उक्‍त प्रकरण में सीएम हेल्‍पलाइन में दर्ज शिकायत को बंद कराने बात कही। महिला ने इनकार कर दिया जो थानेदार को नागवार गुजरा और बिफर पड़े। उन्होंने फोन पर महिला को हड़काते हुए मनोज के खिलाफ 2 से 4 मामला दर्ज करने की बात कहते हुए 10 से 12 सीएम हेल्‍पलाइन और लगा देने की बात कही। महिला और थानेदार के बीच हुई बातचीत का ऑडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड हो गया जो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एसआई को लाइन हाजिर कर दिया था

बता दें कि अनूपपुर जिले के राजेंद्रगाम थाने में पदस्थ रहे एसआई मंगला दुबे एक अधिवक्ता को धक्का-मुक्की कर अशोभनीय तरीके से थाने से भगाया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एसआई को लाइन हाजिर कर दिया था। मामले में पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान का कहना है कि मैने ऑडियो सुना है। उनके तरफ से कार्रवाई पूर्ण हो गई थी। आवेश में आकर यह सब बात बोली है, जिसकी जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H