
कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर जिला राजस्व टारगेट में पिछड़ने पर जबलपुर कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं। यही कारण है कि जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने 10 तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि आखिर आदेश के बावजूद उन लोगों ने टारगेट पूरा क्यों नहीं किया।
दरअसल जबलपुर कलेक्टर ने 10 तहसीलदारों को नोटिस जारी कर पूछा है कि वित्तीय टारगेट पूरा करने में वह नाकामयाब क्यों रहे, यही नहीं इस नोटिस में तहसीलदारों द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनकी दो वेतन वृद्धि रोकने की भी चेतावनी भी दी गई है। दरअसल वित्तीय वर्ष 2024 25 में लक्ष्य से कम राजस्व वसूली करने पर तहसीलदार कलेक्टर की टारगेट पर आ गए हैं यही वजह है कि एक साथ 10 तहसीलदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कलेक्टर के इस नोटिस के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। नोटिस में कहा गया है कि लगातार समीक्षा के बावजूद भी लक्ष्य के मुताबिक राजस्व वसूली नहीं करना यह तहसीलदारों की उदासीनता को बताता है साथी यह उच्च अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन भी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें