
शब्बीर अहमद, भोपाल। अगर आप भी सोशल मीडिया (Social Media) पर रील (Reel) के लिए बीच सड़क पर स्टंट (Street Stunts) करते हैं तो जरा ठहरिए! नहीं तो आप पर भी पुलिस की कड़ी कार्रवाई हो सकेगी है। दरअसल, टीटी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मोडिफाइड रेसिंग कार को जब्त किया है। कार का मूल स्वरूप और रंग में बिना अनुमति के परिवर्तन करके इससे खतरनाक स्टंट किया गया था।
दरअसल, पुलिस को अटल पथ पर बाइक और कार रेसिंग की शिकायत मिली थी। यह शिकायत स्थानीय लोगों ने स्टंटबाजी और तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों को लेकर की थी। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटिनम प्लाजा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक पीली रंग की कार को रोका। जब जांच की तो पाया गया कि कार का चालक मोहसिन खान (27) वाहन चलाने के लिए अधिकृत लाइसेंस धारक नहीं है।
वहीं जांच में यह भी सामने आया कि कार में मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ है। इतना ही नहीं कार की खिड़कियों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी और नंबर प्लेट भी नियमों के अनुसार नहीं थी। ऊपर से गाड़ी के मूल स्वरूप और रंग में बिना अनुमति के बदलाव किया गया था। फिर क्या था पुलिस ने तुरंत कार जब्त करने की कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें